loader image
Sat. May 18th, 2024

🙏 सप्ताहभर में लाखों का चोरी गया सामान किया 100% बरामद
🙏 कुशल नेतृत्व की क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा

दिनांक 19.01.2022 को थाना खानपुर के गोवर्धनपुर स्थित मोबाईल शाॅप से इलैक्ट्रानिक उपकरण चोरी होने के सम्बन्ध में SO खानपुर संजीव थपलियाल के कुशाग्र नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अनेकों CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालने के साथ-साथ बॉर्डर क्षेत्र के कई संदिग्धों व पुराने शातिर अपराधियों/नकबजनों से लगातार पूछताछ व घटनास्थल के आस-पास क्षेत्र का भी कई बार निरीक्षण व क्षेत्रवासियों से भी अनेकों जानकारियों को एकत्र कर उनका एक क्रम तैयार करते हुए इस खुलासे के लिए रात दिन एक कर दिया एवं अपने स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।

इन सब लगातार सक्रियता के परिणामस्वरूप ठेठ ग्रामीण इलाके के थाना खानपुर की पुलिस टीम के द्वारा कल दिनांक 26.01.22 को ग्राम गोवर्धनपुर खानपुर निवासी अभियुक्त फरमान व हिमांशु को उपरोक्त घटना में चोरी किये गये सामान को बेचने से ठीक पहले न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की निशांदेही पर दुकान से चोरी किया गया सम्पूर्ण माल भी बरामद किया।

SO खानपुर संजीव थपलियाल के चतुराई भरे नेतृत्व एवं आजकल के चुनावी माहौल में भी लगातार अपनी टीम से इस मामले में पल पल की जानकारी कर नई कार्ययोजना तैयार करते हुए उसपर अमल करना और सफल होना, आज क्षेत्रवासियों की जुबान पर है जो चोरी के इस मामले के इतने दिनों बाद 100% रिकवरी किये जाने पर खानपुर पुलिस टीम की प्रशंसा कर रहे हैं।

बरामदा माल का विवरण-

1- लैपटाप – 01
2- L.E.D. – 01
3- स्पीकर – 07
4- नैकबेन्ड हैडफोन – 08
5- प्रिन्टर – 01
6- DVR – 01
7- बैक बैण्ड हेड फोन – 12
8- चाईनीज फोन – 06
9- ईयर फोन – 101
10- डाटा केबल – 24
11- मिनी स्पीकर- 06
12- कार एडप्टर – 03
13- स्मार्ट वाॅच – 01
14- अदद पावर – 02

पुलिस टीम का विवरण-

1. SO खानपुर संजीव थपलियाल
2. SI नवीन सिंह चौहान (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
3. SI विकास रावत
4- का0 अजीत तोमर, 5- का० अनिल,6- का० धर्मवीर

 

 

फ़िलहाल मे