loader image
Thu. May 9th, 2024

इन्दिरा गाँधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी में 54th RR (2022-24 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों के दीक्षान्‍त समारोह का आयोजन

इन्दिरा गाँधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में प्रशिक्षणरत 2022-24 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दीक्षान्‍त समारोह का आयोजन 24 अप्रैल 2024 को दीक्षान्‍त-गृह, वन अनुसंधान संस्‍थान (एफआरआई) में किया जा रहा है।  माननीय राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि होंगी। इस अवसर पर 2022-24 पाठ्यक्रम के 99 भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थी तथा मित्रदेश भूटान के 2 विदेशी प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन होने जा रहा है। वर्तमान बैच से सर्वाधिक 15 अधिकारी मध्‍य प्रदेश राज्‍य को प्राप्‍त होने जा रहे हैं जबकि उत्‍तराखंड को तीन अधिकारियों की सेवाएं मिलेंगी। 

1926 से यह संस्‍थान, पहले इंडियन फॉरेस्‍ट कॉलेज और अब राष्‍ट्रीय वन अकादमी के रूप में देश की सेवा कर रहा है।  स्‍वतंत्र भारत के समस्‍त भारतीय वन सेवा अधिकारियों और 14 मित्र राष्‍ट्रों के 365 वन अधिकारियों ने अब तक इस संस्‍थान से प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है।  

उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियाँ प्राप्‍त करने वाले परिवीक्षार्थियों को समारोह में विभिन्‍न प्रमाणपत्र एवं पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे।

Convocation ceremony of Indian Forest Service Probationers of 2022-24 training course at Indira Gandhi National Forest Academy to be held on 24.04.2024.

The Convocation ceremony of 2022-24 Training Course of Probationers of the Indian Forest Service at Indira Gandhi National Forest Academy, Dehradun is going to be organized on April 24, 2024 at the Convocation Hall, Forest Research Institute (FRI). Hon’ble President of India Smt Droupadi Murmu will grace the occasion as the Chief Guest. Training Course consists of 99 Indian Forest Service Probationers and two foreign trainees from Bhutan. The state of Madhya Pradesh is going to get maximum 15 officers from the current batch while Uttarakhand will get the services of three officers.

formerly known as Indian Forest College and presently as Indira Gandhi National Forest Academy, has been serving the nation since 1926. All the Indian Forest Service officers of independent India and 365 forest officers from 14 friendly nations have been trained at this institute so far.
A number of awards will be announced for outstanding achievements in the training to the IFS Probationers and foreign trainees.

फ़िलहाल मे