loader image
Sat. Jun 28th, 2025

हरिद्वार
दिनांक- 05.04.2023

*आज दिनांक 5/4/2023 को उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस कर्म गण के ब्रम्हनवाला तिराहे पर चैकिंग के दौरान खानपुर की तरफ से आए एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिनका पीछा किया गया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग की गयी जिसमे से एक बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह के पैर में गोली लगी है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।जिसकी तलाश जारी है।

प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है तथा मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमों में आरोपी है।

संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ करते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह ।