loader image
Thu. May 8th, 2025

कोतवाली मंगलौर पर शहनजर पुत्र इसाक निवासी अकबरपुर कोतवाली मंगलौर द्वारा दिनांक 14.04.2024 को आरोपी वाजिद व अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वयं के भाई शाहनवाज के घर में घुसकर मारपीट कर गाली गलौज करते हुए करते हुए जान से मारने की धमकी देना तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था जिसमें घायल शाहनवाज अत्यधिक गंभीर था जिसका इलाज जौली ग्रांड अस्पताल देहरादून में चल रहा था दौराने उपचार घायल शाहनवाज की मृत्यु दिनांक 16.4.2024 होने के के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई थी ।
मुकदमे में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया था जिसमें मुख्य आरोपी परवेज को गिरफ्तार किया गया था अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार टीम कार्य कर रही थी जिसके फल स्वरुप निम्न हत्या के एक अन्य आरोपी शाजिम को पुलिस द्वारा पकड़ा गया।

नाम पता आरोपी

1- शाजिम पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम अकबरपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।

पुलिस टीम

1- प्र0 निरी0अमरचंद शर्मा

2- वरि0 उप निरी0धर्मेंद्र राठी

2- वरि0 उप निरी0धर्मेंद्र राठी

3- उप निरीक्षक रफत अली

4- उपनिरीक्षक गजपाल

5- कांस्टेबल 1480 राजेश

6- कांस्टेबल अजय