loader image
Sat. Aug 30th, 2025


तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।
इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मौजूद थे।
इसके अलावा क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट समेत 14 लोग मौजूद थे।
वहीं हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के जिस इलाके में क्रैश हुआ है, वह पूरा जंगली इलाका है।
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे
उन्होंने ने १ जनवरी २०२० को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया।
इससे पूर्व वो भारतीय थलसेना के प्रमुख थे।
रावत ३१ दिसंबर २०१६ से ३१ दिसंबर २०१९ तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे।
जन्म की तारीख और समय: 16 मार्च 1958, पौड़ी गढ़वाल
मृत्यु की जगह और तारीख: 8 दिसंबर 2021। कन्नूर तमिलनाडु।
राष्ट्रीयता: भारतीय
पत्नी: मधुलिका रावत