कोतवाली नगर
जनपद हरिद्वार
दिनांक 15.05.2024
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुड़दंगी फैलाने पर 33 लोगों को किया गिरफ्तार
*हर की पैड़ी क्षेत्र में सामान बेचने को लेकर आपस में झगड़ते हुए शांति भंग करने पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई
हरिद्वार में माहौल खराब करने वालों को किसी भी दशा में नहीं बक्सा जाएगा जाएंगे जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में चार धाम यात्रा के दौरान माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देशित क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक चौकी हर की पैडी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था डियूटी में मामूर पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान स्थान मालवीय घाट घटाघर के पास गये तो वहा काफी अधिक संख्या में सामान बेचने वाले व्यक्तियो में आपस में सामान बेचने को लेकर (सामान की कीमत को लेकर) बहस बाजी व धक्का मुक्की हो रही थी जब इन व्यक्तियो को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो यह लोग नही माने व मारपीट करने पर आमदा फसाद हो रहे थे जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था शान्ति भंग का अंदेशा को देखते हुये इन व्यक्तियो का चालान अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0स0 के किया गया है। अभियुक्तगण को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
प्रथम पक्ष-
1-सोनू उम्र 23 वर्ष पुत्र बिहारी लाल निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
2.किशन उम्र 25 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
3.रणजीत उम्र 25 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
4.मनोज उम्र 25 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
5.विनोद उम्र 21 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
6.पप्पू उम्र 28 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
7.राकेश उम्र 20 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
8.संजू उम्र 24 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
9.ताराचन्द उम्र 48 वर्ष पुत्र प्यारेलाल निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
10.दिवेश उम्र 22 वर्ष पुत्र नन्हे निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
11.धीरज उम्र 23 वर्ष पुत्र भूरे निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
12.चिन्टू उम्र 20 वर्ष पुत्र महेश निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर,
13.अनुपम उम्र 20 वर्ष पुत्र संजय निवासी भीमगौडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार,
14.उत्तम उम्र 20 वर्ष पुत्र रेन्ने निवासी भीमगौडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार,
15.राजेश प्रसाद उम्र 46 वर्ष पुत्र छोटे लाल निवासी ब्रहमपुरी लखेडा गली कोतवाली नगर हरिद्वार,
16.देवा उम्र 18 वर्ष पुत्र संजय निवासी भीमगौडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार,
17.प्रियांशु उम्र 20 वर्ष पुत्र संजय निवासी भीमगौडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार
द्वितिय पक्ष-
1.सुरेन्द्र उम्र 54 वर्ष पुत्र मिन्दीलाल निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार,
2.संजय उम्र 48 वर्ष पुत्र विद्यासागर निवासी भीमगौडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार,
3.प्रमोद उम्र 33 वर्ष पुत्र मुन्नुलाल निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार,
4.जितेन्द्र उम्र 19 वर्ष पुत्र छुन्नालाल निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार,
5.अंकित उम्र 25 वर्ष पुत्र राजकमल निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार,
6.शोभित उम्र19 वर्ष पुत्र विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार,
7.अरविन्द उम्र 22 वर्ष पुत्र दिनेश निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार,
8-मुकेश उम्र 27 वर्ष पुत्र भगवानदीन निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार,
9.अमनदीप उम्र 23 वर्ष पुत्र मुन्नालाल निवासी इन्द्र बस्ती सैक्टर 18 कोतवाली नगर हरिद्वार,
10.संजीव कुमार उम्र 43 वर्ष पुत्र भगवान निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार,
11.श्यामबाबू उम्र 45 वर्ष पुत्र बिहारीलाल निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार,
12.शैलेन्द्र कुमार उम्र 31 वर्ष पुत्र सुरेन्द्रपाल निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार,
13.पंकज कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र चन्द्रशेखर निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार,
14.अमित कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र प्रहलाद निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार,
15.महिपाल उम्र 32 वर्ष पुत्र भूरे निवासी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार,
16.दशरथ उम्र 19 वर्ष पुत्र धनयि साहनी निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 राधा कृष्ण रतूडी
2-कानि0 1000 प्रदीप ,
3-कानि0 1053 मान सिंह,
4-कानि0 579 रमेश चौहान ,
5-कानि0 855 खुशी राम,
6- हो0गा0 अवधेश,
7-हो0गा0 रेनू,
8-पीआरडी अमरीश,
9-पीआरडी अजमेर
10-पीआरडी सचिन