loader image
Thu. May 16th, 2024

#पुलिस_उपमहानिरीक्षक_वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_श्री_जन्मेजय_खंडूड़ी_महोदय_की_ओर_से_आगामी_क्रिसमस_पर्व_
#तथा_नववर्ष_2022_के_अवसर_पर_आवश्यक_संदेश

आगामी क्रिसमस पर्व तथा नव वर्ष 2022 के अवसर पर जनपद देहरादून के पर्यटक स्थल मसूरी व अन्य स्थानो पर बाहरी राज्यो/जनपदों से काफी संख्या में लोगो के आने की सम्भावना के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा आवश्यक रुट प्लान जारी करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गये है।
अतः आम जनमानस से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किये गये निर्देशो का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। स्थल मसूरी आने / जाने वाले वाहन ( हरिद्वार / ऋषिकेश / रुड़की / सहारनपुर / दिल्ली मार्ग ) हेतू मार्गों का निर्धारण करते हुए निर्धारित मार्गों पर फ्लैक्सी लगाकर मार्गों को प्रदर्शित करने के साथ ही आशारोड़ी चैक पोस्ट व लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सम्बन्धित रुट का पम्पलेट वितरित किये जायेंगे, जिसके अनुरुप यातायात प्लान निम्नवत रहेगा –*

#हरिद्वार_ऋषिकेश_की_ओर_से_आने_वाले_वाहनों_हेतू_रुट –

हरिद्वार / ऋषिकेश – हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – यू टर्न कैलाश हॉस्पिटल – 06 नं0 पुलिया – लाडपुर – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई0टी0 पार्क – कृषाली चौक – सांई मन्दिर तिराह – राजपुर – ओल्ड मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

#रुड़की_सहारनपुर_की_ओर_से_आने_वाले_वाहनों_हेतूरुट –

रुड़की / सहारनपुर – आई.एस.बी.टी. – शिमला बाईपास चौक – सेन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट चौक – पो0 ऑफिस तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाउस चौकी – जोहड़ी गांव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

#मसूरी_से_वापस_अपने_गन्तव्य_स्थानों_हरिद्वार_ऋषिकेश_रुड़की_सहारनपुर_जाने_वाले_वाहनों_हेतू_रुट –

मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – सांई मन्दिर तिराह – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – लाडपुर – 06 नं0 पुलिया – जोगीवाला से हरिद्वार / ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रुड़की / सहारनपुर ।

उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार एवं यातायात का दबाव बढने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित सिटी बस व विक्रमों को निम्नवत डायवर्ट किया जायेगा-

#सिटी_बस– क्लेमन्टाउन से राजपुर जाने वाली सिटी बस सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई0टी0 पार्क – कृषाली चौक – सांई मन्दिर तिराह होते हुए राजपुर की ओर जायेगी ।

#विक्रम नं0 01 – राजपुर से ओरिएण्ट चौक आने वाले विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से ही वापस किये जायेंगे ।

#विक्रम नं0 03 – रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाले विक्रम आराघर टी-जक्शंन से ही वापस किये जायेंगे ।

#विक्रम नं0 05 व 08 – आई,एस.बी.टी / बसन्त विहार से परेड ग्राउण्ड आने वाले विक्रम रेलवे स्टेशन से ही वापस किये जायेंगे ।

#नोट- मसूरी आने/जाने वाले सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें तथा किसी भी असुविधा से बचने हेतु निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें ।
—-धन्यवाद ।—–

फ़िलहाल मे