loader image
Sat. May 18th, 2024

जनपद देहरादून पुलिस द्वारा बाह्य प्रदेशों से मसूरी / ऋषिकेश आने / जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा हेतु तैयार किया गया यातायात प्लान एवं वाहनों की समुचित पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये अतिरिक्त पार्किंग स्थल

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा 31st की संध्या / नववर्ष आगमन पर मसूरी / ऋषिकेश आने / जाने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन एवं सुगम यातायात / पार्किंग व्यवस्था के संचालन हेतु समुचित पुलिस बल नियुक्त किये गये हैं तथा यातायात पुलिस देहरादून द्वारा निम्नवत कार्यवाही की जा रही है –

➡️ पर्यटन नगरी मसूरी / ऋषिकेश में 31st के दौरान अधिकाधिक पर्यटकों का आवागमन बना रहता है इस हेतु पर्यटकों को सुगम यातायात के साथ-साथ उनके उचित मार्गदर्शन हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में देहरादून शहर के प्रवेश प्वांईटों पर मार्ग / पार्किंग की समुचित जानकारी हेतु तैयार पम्पलेट वितरित किये जा रहे हैं ।

➡️ 31st के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु यातायात पुलिस से मसूरी में 01 मुख्य आरक्षी, 06 आरक्षी, 03 सीपीयू (हॉक मोबाईल) एवं 01 क्रेन को तैनात किया गया है इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु 01 मुख्य आरक्षी, 06 आरक्षी तथा 01 सीपीयू (हॉक मोबाईल) को तैनात किया गया है ताकि उक्त क्षेत्रों में यातायात का सुगम संचालन किया जा सके ।

➡️ इसी क्रम में जनपद देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किये जाने हेतु यातायात पुलिस में उपलब्ध 04 क्रेनों को भ्रमणशील रखा जा रहा है जिनके माध्यम से नो-पार्किंग / अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है साथ ही देहरादून के भीड़-भाड वाले इलाकों में यथा आवश्यक घुड़सवार पुलिस का भी उपयोग किया जायेगा ।

➡️ पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा यातायात द्वारा समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करें तथा पर्यटन को बड़ावा देते हुए उचित मापदंडों (जैसे– Covid Behavior, यातायात / पार्किंग व्यवस्था आदि) बनाये रखने में अपनी व्यक्तिगत अभिरुचि लें ।

➡️ पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा देहरादून की सम्भ्रांत जनता एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों से अपील की गयी है कि 31st के अवसर पर देहरादून / मसूरी / ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था में अपना योगदान दें साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।
#UttarakhandPolice

फ़िलहाल मे