loader image
Sat. May 18th, 2024

देहरादून।
कोविड काल के कारण छात्र-छात्राओं की मनोस्थिति पर दुष्प्रभाव पड़ा है। अतः छात्र-छात्राओं को प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा कक्षा-6 से ऊपर के अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
प्रधानमंत्री भारत सरकार के संवाद कार्यक्रम ’परीक्षा पे चर्चा-2022’ विषयक विज्ञप्ति सचिव, स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय को पूरे देश के स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा-6 से 12 तक के अध्ययनरत् समस्त छात्र, अध्यापक एवं उनके अभिभावकों द्वारा विभिन्न विषय वस्तुओं पर भारत सरकार की वेबसाइट पर अपने विचार व्यक्त करने हेतु जारी की गयी है। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य से कुल 56067 छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने हेतु अपना पंजीकरण किया गया है।
प्रधानमंत्री भारत सरकार के इस संवाद कार्यक्रम ’परीक्षा पे चर्चा-2022’ का आयोजन दिनांक 01 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है।
इस क्रम में सोमवार को सचिव स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य से प्रतिभाग किये जाने हेतु विश्वजीत बरेली, कक्षा-11 आर्मी पब्लिक स्कूल नं0-1, रूड़की जनपद हरिद्वार एवं संजीति चौहान, ई0एम0आर0एस0 कालसी, जनपद देहरादून का सीधे प्रतिभाग किए जाने हेतु चयन हुआ है। इस बैठक में बंशीधर तिवारी, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, आर0के0कुंवर, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, श्रीमती वन्दना गर्ब्याल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड, डॉ0 आर0डी0 शर्मा अपर निदेशक एस0सी0ई0आर0टी0 उत्तराखण्ड एवं डॉ0 अशोक कुमार सैनी, कार्यक्रम समन्वयक ’परीक्षा पे चर्चा’, एस0सी0ई0आर0टी0 उत्तराखण्ड द्वारा प्रतिभाग किया गया।

फ़िलहाल मे