loader image
Sat. Aug 23rd, 2025


देहरादून।
‘द क्रिएटिव हब’ की और से शनिवार को कैनाल रोड स्थित लकसूरिया फार्म बाई सॉलिटियर में बारहवी डांडिया नाईट विद गरबा रास का आयोजन मेफेयर हाइलैंड के सहयोग से किया गया। इस मौके पर पावर गरबा फिटनेस राउंड का महिलाओं ने जमकर आनन्द उठाया तो वहीं दिल्ली के नवाब साहब के डीजे बैंड ने भी खूब धूम मचाई।

द क्रिएटिव हब की ओर से इस बार गरबा के साथ फिटनेस को जोड़ा गया । इस आयोजन में इंस्ट्रक्टर वैशाली चौहान ने महिलाओं को पावर गरबा फिटनेस के माध्यम से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम की शुरुआत माता की आरती से हुई। इसके बाद डांडिया और गरबा का ट्रेडिशनल राउंड हुआ। इसके पश्चात् महिलाओं के लिए पावर गरबा राउंड का आयोजन किया गया, जिसका महिलाओं ने जमकर आनन्द उठाया। इसके साथ ही दिल्ली के नवाब साहब के डीजे बैंड के माध्यम से अलग-अलग प्रस्तुतिया हुई। द क्रिएटिव हब की डायरेक्टर मीतू बंसल ने बताया की हमारी और से इवेंट और वेडिंग के सभी काम किये जाते हैं। महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाती हैं इसलिए पावर गरबा का विशेष आयोजन इस बार किया गया। हिमालयन ट्री और मेटल आर्ट इस आयोजन के विशेष सहयोगी रहें। राजस्थानी और गुजराती फ़ूड स्टॉल भी डांडिया नाईट में विशेष रहे। इस आयोजन में होटल सोलिटेयर के ओनर ऋषि बंसल, लीड कोरियोग्राफर मीनाक्षी, कॉर्डिनेटर योगेंद्र कुमार और मेफेयर हाइलैंड से भानु प्रिया ने विशेष सहयोग किया।