loader image
Tue. Oct 28th, 2025


हरिद्वार।
दिनांक23/11/22

लक्सर निवासी नाबालिक युवती को कोल्ड ड्रिन्क के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ होटल में दुष्कर्म करने सम्बन्धी प्रकरण में विवेचना के दौरान मुख्य हरिद्वार स्थित होटल स्टाफ द्वारा नाबालिक के नशे की हालत में होने के बावजूद अभियुक्त व नाबालिक को बिना आईडी कमरा देने व बिना पुलिस को जानकारी दिए, दिए गए कमरे से दुष्कर्म सम्बन्धी साक्ष्य साफ करना प्रकाश में आया।

विवेचना आगे बढ़ाते हुए विवेचक SI गीता चौहान ने नाबालिक के साथ हुए शोषण में होटल शोभा लॉज के मैनेजर दीक्षित गौतम पुत्र जिले राव गौतम निवासी श्यामी वाला पोस्ट नांगल सोती, थाना मंडावली बिजनौर की संलिप्तता पाए जाने पर दिनांक 22.11.22 को पकडकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।

प्रकरण के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद मुस्तक कादरी को पुलिस टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।