loader image
Tue. May 6th, 2025

आज दिनांक 9.12.22 को ज्वालापुर पीठ बाज़ार निवासी अनुराग झा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण झा ने चौकी रेल में सूचना दी कि उनके 11 वर्षीय बेटे देव झा को अज्ञात बाइक सवारों ने ट्यूशन जाते समय अपहरण कर लिया कुछ दूर जाकर बच्चा उनके चंगुल से भाग कर आया।

इस सनसनीखेज सूचना पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह के कड़े दिशानिर्देशों में ज्वालापुर पुलिस ने बच्चे और उसके परिजनों को लेकर पीठ बाज़ार घटनास्थल एवं हर उस रूट पर गए जहाँ बच्चे के अनुसार 3 स्पलेंडेर सवार और स्कूटी सवार एक अन्य युवक उसे अपहरण कर ले गए थे बच्चे के अनुसार अपहर्ता उसे बाइक में बिठा के लोधमांडी ले गये। जहाँ वे किसी बाबा से बात करने लगे इसी दौरान मौक़ा पाकर वह उनकी पकड़ से छूट कर भाग गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा रूट के आसपास लगे क़रीब 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला पर कहीं ऐसी कोई वीडियो नही मिली जिस पर पुलिस ने बच्चे को पूर्ण विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पढ़ाईं में डाँट के कारण घरवालों से परेशान था इसलिए उसने फ़िल्मों में देखी घटनाओं से प्रेरित होके ये कहानी रच डाली।