loader image
Tue. Nov 4th, 2025

*आप सब भी करें सहयोग, ताकी हम बना पाएं एक नशामुक्त स्वस्थ/ सुरक्षित एवं स्वच्छ समाज*

एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा जनता के और करीब जाकर समाज में घुल रहे जहर के प्रति आमजन को जागरुक कर माननीय मुख्यमंत्री के *”ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाने के लिए जनपद पुलिस को दिए गए मूल मंत्र पर काम करते हुए नए साल के पहले शनिवार में आज एक बार फिर शहर से देहात तक हरिद्वार पुलिस की चौपाल सजी।

हरिद्वार पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में स्थानीय जनता द्वारा भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया तथा नशे को समाज से दूर करने के लिए हर संभव सहयोग करने का वचन दिया गया।