loader image
Tue. Nov 4th, 2025

प्रेस नोट संख्या- 635
मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक- 09.01.2023

*चोरी प्रकरण में वांछित ₹5000 का इनामी अभियुक्त दबोचा*

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में दर्ज मु0अ0सं0 838/21, धारा 379, 411, 34 भादवि में 2 वर्षों से फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी अभियुक्त साहिल पुत्र जोनी निवासी मूंगागढ कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर को दबोचा गया।