loader image
Fri. May 2nd, 2025

थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत कासमपुर बुड्ढाहेड़ी खेतों के नजदीक/पीछे पुलिस से चौतरफा अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर झौंका फायर, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जब्बार के पैर में लगी गोली, जीडी अस्पताल भर्ती ।
अन्य बदमाश/बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी। एसएसपी अजय सिंह जनपद के आला अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी द्वारा जीडी हस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश जब्बार की जानकारी ली गई।