loader image
Sat. May 18th, 2024
सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी देहरादून/नोडल मीडिया

प्रेस नोट
देहरादून दिनांक 19 अप्रैल 2024, (जि.सू.का.),  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान जनपद देहरादून शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सभी 1880 बूथ पर  सायं 05 बजे तक  55.64 मतदान प्रतिशत तथा 55.85 वोटर टर्नआउट रहा।
जनपद के चकराता विधानसभा में 52.53, विकासनगर में 64.31, सहसपुर में 62.94, धर्मपुर में 51.8, रायपुर में 54.94, राजपुर रोड में 50.44, देहरादून कैन्ट में 51.66, मसूरी में 51.01, डोईवाला में 60.17, ऋषिकेश में 52.79 प्रतिशत् मतदान हुआ।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में मतदान कार्य सम्पन्न कराकर पोेलिंग पार्टिया वापस लौटने लगी। जनपद में आज देर रात्रि तक 1758 पोलिंग पार्टियां पंहुचेगी तथा विधानसभा चकराता की दूरस्थ क्षेत्र की 122  पोलिंग पार्टीयां अपने मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम कर अगली सुबह जनपद मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने मतदान सम्पन्न कराकर वापस लौटी पार्टीयों को शुभकामना दी। उन्होंने नोडल अधिकारी भोजन/जलपान व्यवस्था को निर्देश दिए कि कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

फ़िलहाल मे