loader image
Sat. Aug 23rd, 2025
रूडकी पुलिस टीम ने चोर दबोचा

कोतवाली रूडकी

पुलिस टीम ने चोर दबोचा, चोरी की गई नगदी 1760/ रूपये व अन्य सामान भी बरामद

दिनाँक 20.04.2024 को वादी उमा शंकर शर्मा S/O श्री मुलचन्द शर्मा निवासी शांती पुरम ढण्डेरा रूडकी की लिखित तहरीर वादी की दुकान शर्मा प्रोविजन स्टोर लक्सर रोड ढण्डेरा मे अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोडकर वादी की दुकान से 5000/- नकद व 5000/- रू का लगभग सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 277/24 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।

विवेचना के क्रम मे आज समय करीब 12.40 बजे एक आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान व 1670/रूपये नगदी बरामद की गई।

नामपता आरोपी-

  1. महबूब पुत्र शरीफ निवासी टोडा एहतमाल जलालपुर रुड़की

पुलिस टीम-
उ0नि0 अकरम अहमद
कानि0 रंगमोहन