loader image
Sat. Jul 5th, 2025

कोतवाली लक्सर
दिनांक 11.05.2024

मन्दिर का दान पात्र चोरी करने वाला 01शातिर चोर को पुलिस ने धर दबोचा , चोरी का दानपात्र किया बरामद

दिनांक 10.05.2024 को वादी श्री नरेश महाराज, पुजारी श्री पंचेलेशवर महादेव मंदिर पंचेवली, कोतवाली लक्सर जि0 हरिद्वार द्वारा थाने पर तहरीर दी कि मनोज पुत्र रामपाल द्वारा पंचेवली महादेव मन्दिर से दान पात्र चोरी कर लिया है।

सूचना पर थाना कोतवाली लक्सर में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी ।

घटना की अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर दिनांक 10.05.2024 को 01 व्यक्ति को चोरी किये गये दान पात्र के साथ दबोच लिया।

आरोपी का नाम
1- मनोज पुत्र रामपाल निवासी निरंजनपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार।

बरामदगी
मन्दिर से चोरी किया गया दानपात्र

पुलिस टीम –
1-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
2- कां0 191 जितेन्द्र सिह
3-कां0 853 अरुण नेगी