loader image
Thu. Aug 28th, 2025

हंस फाउंडेशन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी सरकार के सहयोग के लिए आगे आया है। बीजापुर हाउस में हंस फाउंडेशन ने सरकार को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 60 नेबोलाइजर मशीन, 500 ऑक्सिमीटर, 448 डिजिटल थर्मोमीटर, 587 पीपीई किट, 50 इंफ्रारेड थर्मोमीटर, 300 ऑक्सीजन मास्क, 3250 सर्जिकल मास्क, 170 सेनिटाइजर, 100 स्टीमर, 20 बीपी मशीन व अन्य सामग्री भेंट की। कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी व कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी की मौजूदगी में प्राप्त हुई यह सामग्री रुद्रप्रयाग जनपद के लिए भेजी जा रही है। फाउंडेशन ने अन्य जनपदों के लिए भी इस तरह की सामग्री जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कही है।