loader image
Mon. Dec 15th, 2025

हरिद्वार
दिनांक – 10.04.2023

*थाना बुग्गावाला*

वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र से सूचनात्मक सहयोग लेकर थाना बुग्गावाला में दर्ज मु0अ0स0 10/23 धारा 3/5/11 गोवंश अधि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त इमरान को आज दिनांक 10.04.2023 को लालवाला मजबता तिराहे दबोचने में सफलता प्राप्त की। मौके पर अभियुक्त के कब्जे से देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने पर थाना बुग्गावाला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*
इमरान पुत्र सत्तार उर्फ मोहलड़ निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला

*बरामदगी–*
1- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
2- 02 जिन्दा कारतूस

*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- SO बुग्गावाला अनिल चौहान
2- SI ममता रानी
3- ASI अरबिन्द भट्ट
4- C विक्रम
5- C हरिओम
6- HG रविन्द्र