loader image
Mon. Oct 27th, 2025

देहरादून। भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के रूप में शिक्षक दिवस मनाते हुए देहरादून क्लब ने अपने क्लब सभागार में आज शिक्षकों के सम्मान में एक विशेष कार्यकम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व डीआरडिओ के वैज्ञानिक ओपी मिनोचा द्वारा दीप प्रज्वललित कर कार्यक्रम का सुभारंम्भ किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे देहरादून क्लब के अध्यक्ष सुमित मेहरा ने सभी अतिथियों का फूल मालाएं व बुके देकर उनका स्वागत किया।
कर्यक्रम में लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बढ़ते अपराधों के नियंत्रण हेतु सजग रहने व ख़ासकर बच्चों को जागरूक किये जाने की बात पर जोर दिया।
श्री मेहरा ने बताया कि क्लब वर्षो से इस प्रकार के आयोजन कराता आ रहा है। उनका मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से सदस्यों में परस्पर समन्वय स्थापित होता है और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनता है।