loader image
Tue. May 6th, 2025

रात्रि कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी अब 9:00 से सुबह 5:00 बजे तक हुई

देहरादून: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला। प्रदेश सरकार ने फिर संशोधित गाइडलाइन की जारी रात्रि कर्फ्यू के समय में की बढ़ोतरी अब 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। रात्रि कर्फ्यू नगर निगम क्षेत्र के आने वाले प्रत्येक शनिवार व रविवार को साप्ताहिक कोविड-19 कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड-19 लागू रहेगा।तो वही जनपद देहरादून के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी किया आदेश इसके अलावा धार्मिक राजनीतिक व सामाजिक आयोजनों में व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं रहेगी। सार्वजनिक वाहन 50% यात्री क्षमता के साथ संचालित होंगे। समस्त सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे समझ जिम 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णता बंद रहेंगे। स्विमिंग पूल स्पा पूर्णता बंद रहेंगे।