loader image
Sun. May 4th, 2025

दिनांक 09/12/22

जनपद हरिद्वार में यातायात के नियमों का कडाई से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार श्री स्वप्न किशोर सिह द्वारा कोतवाली रुड़की परिसर में दैनिक जागरण समूह की तरफ से चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस, कोतवाली गंगनहर पुलिस, यातायात पुलिस देहात, फायर सर्विस रुड़की एवं वायरलैस विभाग रुड़की व अन्य कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी/कर्म0गणों को शपथ दिलायी तथा सभी अधिकारियों/कर्म0गणों को शतप्रतिशत *उत्तराखंड पुलिस ऐप* को डाउनलोड़ करने तथा *गौरा शक्ति, साईबर धाखाधड़ी, ट्रेफिक आई, ई-एफ0आई0आर0* के सम्बन्ध में जानकारी देकर जनता में उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रुड़की , प्रभारी निरीक्षक रुड़की, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर मौजूद रहें ।