loader image
Sat. Aug 30th, 2025

आज सचिवालय में मुख्यमंत्री श्रीतीरथसिंहरावत जी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की।

इस दौरान आक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति और सभी कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में फायर सेफ्टी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने, डोर टू डोर सर्वे और 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्रीजी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हेल्पलाइन पर आने वाले एक-एक फ़ोन को उठाने एवं नागरिकों को समस्त महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यक हैं वो कार्यवाही यथाशीघ्र करते हुए उन्हें अवगत कराये। बैठक में निर्देश दिए कि शादियों में अधिकतम संख्या 25 की जाए। उत्तराखंड सरकार इस कठिन समय में प्रदेश के एक एक व्यक्ति के साथ खड़ी हैं और उनकी सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए कृतसंकल्पित हैं।